प्रिय ब्लॉगर साथियों,
आज पहली बार आप सब से रूबरू हो रहा हूँ | वो भी एक जुर्रत, एक हिमाकत के साथ......अभी कुछ दिन पहले ही ब्लॉगजगत में एक साल हो गया| उन सब लोगों का तहेदिल से शुक्रगुज़ार हूँ जिन्होंने अपने कीमती वक़्त इस ब्लॉग को दिया और हौसला अफजाई की|
पिछले एक साल में कुछ बहुत अच्छे रचनाकारों को पड़ने का सौभाग्य मिला......जिनमे से कुछ ब्लॉग मुझे बेहद पसंद आये......आज अपनी पसंद के टॉप 10 ब्लॉग आपके साथ बाँटना चाहता हूँ, जिसके पीछे मेरी मंशा यही है की लोग एक-दूसरे को जान सके......
मैंने यहाँ किसी ब्लॉग को उसके रचनाकार के तजुर्बे, उम्र, उसके फॉलोवर या उसकी पोस्ट पर टिप्पणीयों या किसी अन्य वजह से नहीं,.......बल्कि सिर्फ और सिर्फ उस ब्लॉग की रचनाओ को आधार बनाया है..........
दूसरी बात ये लिस्ट सिर्फ मेरी व्यक्तिगत रूचि पर आधारित है, जो पिछले एक साल में मैंने पढ़े हैं और जो मुझे पसंद आये .........कृपया इसे बिलकुल भी अन्यथा न लें.......हो सकता है किसी को मुझसे इत्तेफाक न हो|
तो शुरू करते हैं नंबर 10 से -
ब्लॉग का नाम - My Experiments with love and life
ब्लॉग लेखक - आशीष
आशीष जी का लिखने का अपना अंदाज़ उन्हें सबसे जुदा करता है, हास्य रस के साथ वो बहुत कुछ कह देते हैं|
नम्बर 9 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - भानमती का कुनबा
ब्लॉग लेखक - प्रतिभा सक्सेना
प्रतिभा जी एक सुसंस्कृत महिला है, उनकी लेखनी में साहित्यिक अभिरुचि है, कई ज्वलंत मुद्दों पर अपने ही अंदाज़ में लिखती हैं प्रतिभा जी|
नम्बर 8 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - बातें.....
लिंक - http://xitija.blogspot.com
ब्लॉग लेखक - क्षितिजा
क्षितिजा जी का ब्लॉग औरों से कुछ हटकर है इसलिए उन्होंने मुझे प्रभावित किया, कई बार वह काफी उचाईयों को छूती हुई रचना कहती हैं |
नम्बर 7 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - जिंदगी....एक खामोश सफ़र
ब्लॉग लेखक - वन्दना
वन्दना जी को लगभग आप सभी जानते होंगे.........छोटे-छोटे शब्दों में वह बहुत अच्छी रचना कह देती हैं वैसे उनके कई और भी ब्लॉग है पर मैं उनका यही ब्लॉग पढता हूँ |
नम्बर 6 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - नीरज
लिंक - http://ngoswami.blogspot.com
ब्लॉग लेखक - नीरज गोस्वामी
नीरज जी अच्छी ग़ज़लें लिखते हैं पर यहाँ मैं उन्हें उनके 'किताबों की दुनिया' शीर्षक से लिखे लेख की वजह से लेता हूँ, उनके सराहनीय कार्य लिए उन्हें मेरा सलाम |
नम्बर 5 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - बेचैन आत्मा
ब्लॉग लेखक - देवेन्द्र पाण्डेय
देवेन्द्र जी सरल शब्दों में बहुत गहरे अर्थों के साथ अपनी बात कह जाते है | यही उनकी विशेषता है|
नम्बर 4 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - Rhythm of Words
ब्लॉग लेखक - पारुल
पारुल जी का अपना अलग अंदाज़ है, उर्दू पर उनकी पकड़ अच्छी है, अधिकतर उनके ब्लॉग पर नज्मे पड़ने को मिलती हैं , जो अलग-अलग रंगों में डूबी होती हैं|
नम्बर 3 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - My Poetry Collection
ब्लॉग लेखक - Anita
अनीता जी की विशेषता है की उनकी हर रचना अध्यात्म की ऊँचाइयों को छूती है, वो एक अच्छी रचनाकार हैं|
नम्बर 2 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - Amrita Tanmay
ब्लॉग लेखक - अमृता तन्मय
अमृता जी की रचनाये चैतन्य की बात करती हैं, जो बुद्ध की तरह सुख और दुःख से परे स्वयं की तलाश करती हैं |
नम्बर 1 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - हरकीरत 'हीर'
ब्लॉग लेखक - हरकीरत 'हीर'
हरकीरत जी के बारे में क्या कहूँ, एक बेहतरीन फनकार, दर्द में डूबी उनकी नज्मे बेमिसाल होती हैं, हर नज़्म पर वाह ही निकलता है |
इनके आलावा कुछ और ब्लॉग है, जिन्हें सिर्फ टॉप 10 होने के कारण यहाँ शामिल करना संभव नहीं है|
और अंत में एक बार फिर कहना चाहूँगा की ये लिस्ट सिर्फ मेरी व्यक्तिगत रूचि पर आधारित है, कृपया आप सबसे अनुरोध है इसे अन्यथा न लें........ये सिर्फ मेरी एक कोशिश है जिसका पास-फेल आपने ही निकालना है आपकी प्रतिक्रिया अच्छी या बुरी जैसी भी हो, ज़रूर दें..........आभार|