प्रिय ब्लॉगर साथियों,
आज पहली बार आप सब से रूबरू हो रहा हूँ | वो भी एक जुर्रत, एक हिमाकत के साथ......अभी कुछ दिन पहले ही ब्लॉगजगत में एक साल हो गया| उन सब लोगों का तहेदिल से शुक्रगुज़ार हूँ जिन्होंने अपने कीमती वक़्त इस ब्लॉग को दिया और हौसला अफजाई की|
पिछले एक साल में कुछ बहुत अच्छे रचनाकारों को पड़ने का सौभाग्य मिला......जिनमे से कुछ ब्लॉग मुझे बेहद पसंद आये......आज अपनी पसंद के टॉप 10 ब्लॉग आपके साथ बाँटना चाहता हूँ, जिसके पीछे मेरी मंशा यही है की लोग एक-दूसरे को जान सके......
मैंने यहाँ किसी ब्लॉग को उसके रचनाकार के तजुर्बे, उम्र, उसके फॉलोवर या उसकी पोस्ट पर टिप्पणीयों या किसी अन्य वजह से नहीं,.......बल्कि सिर्फ और सिर्फ उस ब्लॉग की रचनाओ को आधार बनाया है..........
दूसरी बात ये लिस्ट सिर्फ मेरी व्यक्तिगत रूचि पर आधारित है, जो पिछले एक साल में मैंने पढ़े हैं और जो मुझे पसंद आये .........कृपया इसे बिलकुल भी अन्यथा न लें.......हो सकता है किसी को मुझसे इत्तेफाक न हो|
तो शुरू करते हैं नंबर 10 से -
ब्लॉग का नाम - My Experiments with love and life
ब्लॉग लेखक - आशीष
आशीष जी का लिखने का अपना अंदाज़ उन्हें सबसे जुदा करता है, हास्य रस के साथ वो बहुत कुछ कह देते हैं|
नम्बर 9 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - भानमती का कुनबा
ब्लॉग लेखक - प्रतिभा सक्सेना
प्रतिभा जी एक सुसंस्कृत महिला है, उनकी लेखनी में साहित्यिक अभिरुचि है, कई ज्वलंत मुद्दों पर अपने ही अंदाज़ में लिखती हैं प्रतिभा जी|
नम्बर 8 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - बातें.....
लिंक - http://xitija.blogspot.com
ब्लॉग लेखक - क्षितिजा
क्षितिजा जी का ब्लॉग औरों से कुछ हटकर है इसलिए उन्होंने मुझे प्रभावित किया, कई बार वह काफी उचाईयों को छूती हुई रचना कहती हैं |
नम्बर 7 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - जिंदगी....एक खामोश सफ़र
ब्लॉग लेखक - वन्दना
वन्दना जी को लगभग आप सभी जानते होंगे.........छोटे-छोटे शब्दों में वह बहुत अच्छी रचना कह देती हैं वैसे उनके कई और भी ब्लॉग है पर मैं उनका यही ब्लॉग पढता हूँ |
नम्बर 6 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - नीरज
लिंक - http://ngoswami.blogspot.com
ब्लॉग लेखक - नीरज गोस्वामी
नीरज जी अच्छी ग़ज़लें लिखते हैं पर यहाँ मैं उन्हें उनके 'किताबों की दुनिया' शीर्षक से लिखे लेख की वजह से लेता हूँ, उनके सराहनीय कार्य लिए उन्हें मेरा सलाम |
नम्बर 5 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - बेचैन आत्मा
ब्लॉग लेखक - देवेन्द्र पाण्डेय
देवेन्द्र जी सरल शब्दों में बहुत गहरे अर्थों के साथ अपनी बात कह जाते है | यही उनकी विशेषता है|
नम्बर 4 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - Rhythm of Words
ब्लॉग लेखक - पारुल
पारुल जी का अपना अलग अंदाज़ है, उर्दू पर उनकी पकड़ अच्छी है, अधिकतर उनके ब्लॉग पर नज्मे पड़ने को मिलती हैं , जो अलग-अलग रंगों में डूबी होती हैं|
नम्बर 3 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - My Poetry Collection
ब्लॉग लेखक - Anita
अनीता जी की विशेषता है की उनकी हर रचना अध्यात्म की ऊँचाइयों को छूती है, वो एक अच्छी रचनाकार हैं|
नम्बर 2 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - Amrita Tanmay
ब्लॉग लेखक - अमृता तन्मय
अमृता जी की रचनाये चैतन्य की बात करती हैं, जो बुद्ध की तरह सुख और दुःख से परे स्वयं की तलाश करती हैं |
नम्बर 1 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - हरकीरत 'हीर'
ब्लॉग लेखक - हरकीरत 'हीर'
हरकीरत जी के बारे में क्या कहूँ, एक बेहतरीन फनकार, दर्द में डूबी उनकी नज्मे बेमिसाल होती हैं, हर नज़्म पर वाह ही निकलता है |
इनके आलावा कुछ और ब्लॉग है, जिन्हें सिर्फ टॉप 10 होने के कारण यहाँ शामिल करना संभव नहीं है|
और अंत में एक बार फिर कहना चाहूँगा की ये लिस्ट सिर्फ मेरी व्यक्तिगत रूचि पर आधारित है, कृपया आप सबसे अनुरोध है इसे अन्यथा न लें........ये सिर्फ मेरी एक कोशिश है जिसका पास-फेल आपने ही निकालना है आपकी प्रतिक्रिया अच्छी या बुरी जैसी भी हो, ज़रूर दें..........आभार|
बहुत बढ़िया , हम सब अपनी अपनी रूचि के हिसाब से कुछ ब्लोग्स पढ़ते हैं , फिर धीरे से चाहे अनचाहे उनके करीब हो जाते हैं ..आपके बताये ब्लोग्स अच्छे हैं ..कुछ लिनक्स हमें भी मिल गए ...
जवाब देंहटाएं..अब क्या कहूं...सबसे पहले तो मैं आपके साहस को सलाम करता हूँ कि आपने बड़ी मासूमियत से अपनी पसंद का इजहार कर दिया। काश यह साफगोई मुझमें और सभी में आ पाती।
जवाब देंहटाएं..दूसरे यह कि आपने मुझे अपने पंसदीदा ब्लॉग में शामिल करके और भी चिंता में डाल दिया है कि अब अगली कविता क्या पोस्ट करूँ कि आपका प्यार यूँ ही मिलता रहे।
..आभार।
Good choice !
जवाब देंहटाएंइमरान जी ,
जवाब देंहटाएंइज्ज़त बख्शने के लिए शुक्रिया ....
देवेन्द्र जी ने सच कहा....ऐसी सच्च बयानी की कोई हिमाकत नहीं करता ....
वैसे मुझसे अच्छा लिखने वाले कई हैं ....डॉ अनुराग और अपूर्व जी की नज्मों ने हमेशा मुझे प्रभावित किया ....
गजलों के क्षेत्र में भी शाहिद जी , गौतम जी , स्वप्निल जी , तिलक राज़ जी , मुफलिस जी (दैनिश ), मनु जी , इस्मत जी कई नाम हैं ....
प्रतिभा सक्सेना , अमृता तन्मय और अनीता जी को मैंने अभी पढ़ा नहीं आपके माध्यम से उनका परिचय मिला जरुर पढूंगी ....
रब्ब से इल्तजा है कभी कलम पर गुमां न आने de और आप सब का स्नेह यूँ ही बना रहे ....
aamin ....!!
इमरान जी ,
जवाब देंहटाएंइज्ज़त बख्शने के लिए शुक्रिया ....
देवेन्द्र जी ने सच कहा....ऐसी सच्च बयानी की कोई हिमाकत नहीं करता ....
वैसे मुझसे अच्छा लिखने वाले कई हैं ....डॉ अनुराग और अपूर्व जी की नज्मों ने हमेशा मुझे प्रभावित किया ....
गजलों के क्षेत्र में भी शाहिद जी , गौतम जी , स्वप्निल जी , तिलक राज़ जी , मुफलिस जी (दैनिश ), मनु जी , इस्मत जी कई नाम हैं ....
प्रतिभा सक्सेना , अमृता तन्मय और अनीता जी को मैंने अभी पढ़ा नहीं आपके माध्यम से उनका परिचय मिला जरुर पढूंगी ....
रब्ब से इल्तजा है कभी कलम पर गुमां न आने दे और आप सब का स्नेह यूँ ही बना रहे ....
आमीन ....!!
अंसारी साहब अब क्या कहूँ ...
जवाब देंहटाएंशब्द नहीं मिल रहे ... आपने मुझे इस लायक समझा आपका बहुत बहुत शुक्रिया .... सच कहूँ तो मैं अभी अपने आप को कहीं नहीं देखती ... इन दिगाज्जों के में शामिल होने के लिए अभी मुझे बहुत वक़्त लगेगा ...
आपको मेरी रचनाएँ पसंद आतीं हैं ... आपका बहुत बहुत शुक्रिया..
नए लिनक्स से रूबरू करने के लिए भी शुक्रिया ...
अरे भैय्या, इस पढ़े-लिखे लोगों की जमात में मुझ फूहड़ को कहाँ शामिल कर लिया!?!?!
जवाब देंहटाएंइमरान भाई आप भी ना! बड़े मज़ाकिया हैं!
लिल्लाह! मैं शर्म से लाल हुआ!
वैसे इतनी इज्ज़त अफज़ाई की आदत नहीं है मुझे......
इसलिए एक छोटी सी गुजारिश: मुहब्बत सबसे ज्यादा बेशक हमसे करिए, पर इस तरह सरे-आम इज्ज़त मत बख्शिए, इन्डाईजेशन हो सकता है!
और कहीं मैं अपने आप को लेखक-वेखक समझ बैठा तो भैय्या उस अत्याचार के ज़िम्मेदार तुम्ही होंगे!
खैर, ज़िन्दगी और मुहब्बत से मेरी फ्लर्टिंग जारी रहेगी.... अगली कड़ी: पहली नवम्बर को!
तब तक लिए, और आगे के लिए भी:
ज़िंदगी को सीर्यसली नहीं सिंसिअर्ली लीजिये...... खुश रहिये!
आशीष
इमरान जी , क्या कहूँ ? मेरी समझ में कुछ नहीं आ रहा है . बस मैं हैरान हूँ , थोड़ी परेशान भी . कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हूँ ......
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी जानकारी दी है ...इनमें से ज्यादातर मुझे भी पसंद हैं ..लेकिन क्रमवार लगाना बेहद मुश्किल काम है जिसे आपने बखूबी किया है ...कुछ नए ब्लोग्स तक पहुंचाने के लिए शुक्रिया
जवाब देंहटाएंआपने मुझे इतना महत्व दिया - मैं आभारी हूँ .
जवाब देंहटाएंसबसे पहले तो एक साल पूरे होने पर हार्दिक बधाई।
जवाब देंहटाएंकुछ लिंक्स हैं जो मेरे पास नही है शायद उन्हे बाद मे पढूंगी आज वक्त की ज़रा कमी है………………बाकी मुझे अपनी लिस्ट मे शामिल करने के लिये बहुत बहुत आभार्…………………सबकी अपनी अपनी पसन्द होती है और आपकी पसन्द भी बहुत बढिया है मगर हम तो ऐसे क्रम दे ही नही सकते जो पसन्द आते हैं वहाँ जरूर जाते हैं।
भिन्न भिन्न मत भिन्न विचार , बुद्धि माप तोल में माहिर
जवाब देंहटाएंलेकिन आये एक स्रोत से , एक आत्मा में है जाहिर!
जाने अनजाने ही चाहे , दौड़ रहे उस ओर सभी
बिखरा बिखरा सा जा मन है , जोड़ रहे पा प्रीत सभी !
इसीलिए उस खुदा के आगे सब एक हैं, सब उसे प्यारे हैं, गुरूजी कहते हैं जब तक आत्मा को नहीं पाया हर कोई उसी की तलाश में है.
heer ji to lazwab hai
जवाब देंहटाएंshukriya ansaari ji
bahut bahut shukriya imraan ji :)
जवाब देंहटाएंaur aapke hisab se kuch naye pate mile..kuch anchhuye blogs..dekhungi aur harqeet ji ka kayal kaun nahi hai :) g8 job..thanx again!
शुक्रिया इमरान भाई जो आपको मेरी "किताबों की दुनिया" पसंद आई...समझिए महनत सफल हुई...एक बार फिर से शुक्रिया...
जवाब देंहटाएंनीरज
मेरे लिए खास दिन..खास पोस्ट..
जवाब देंहटाएंक्या बात है। मैं आप की हिन्दी साहित्य में इतनी रूचि को कोटी कोटी स्लाम करता हूं। मैं आप से एक अनुरोध करता हूं कि आप मेरे ब्लौग merikavitaenमुझे ये भी बतायें कि मैं अन्य ब्लौगरस के साथ कैसे स्वनवय बना सकता हूं।
जवाब देंहटाएं