एक ऐसे शख्स के लिए जिसकी आँखे कुछ कहने के लिए बेक़रार कर जाती है। ……मेरी तरफ से ये प्यार भरा तोहफा खूबसूरत आँखों की उस मल्लिका के लिए -
लूट के ले जाती हैं दिल का चैन-ओ- करार
जब भी शरमा के झुकती हैं तेरी आँखें,
दोनों के दिल में अरमानों का सैलाब उठता है
जब भी मेरी आँखों से मिलती हैं तेरी आँखें,
अपने वजूद में तेरा अक्स दिखने लगता है
जब मेरे चेहरे को तकती हैं तेरी आँखें,
इस सूनी जिंदगी में प्यार की फुहार लाती हैं
सहरा में बादल की तरह बरसती हैं तेरी आँखें,
आ ! तुझे बाहों में लेकर चूम लूँ इनको
इक उम्र से प्यार को तरसती हैं तेरी आँखें
शराबी की तरह पीकर बहक जाता है 'इमरान'
किसी पैमाने की तरह छलकती हैं तेरी आँखें,