प्रिय ब्लॉगर साथियों,
आज एक बार
फिर आप
सब से
रूबरू हो
रहा हूँ| इस महीने
मेरे ब्लॉग
की तीसरी
वर्षगाँठ है| इस
मौके पर
पिछली दो
बार की
तरह इस
बार भी
मेरी टॉप
10 लिस्ट हाज़िर
हैं |पुराने ब्लॉगर साथी इससे
वाकिफ होंगे
जो कदरन
नए हैं
उनके लिए
पिछली लिस्ट
के लिंक
दे रहा
हूँ:-
उन सब लोगों
का तहेदिल
से शुक्रगुज़ार
हूँ जिन्होंने
अपना कीमती
वक़्त इस
ब्लॉग को
दिया और
हौसला अफजाई
की |
पिछले एक साल में कुछ
पुराने ब्लॉगर
ने लिखना
लगभग छोड़
ही दिया जिनमे पारुल जी, क्षितिजा जी, वर्ज्य नारी स्वर, विशाल जी कई लोगों को काफी याद करता हूँ । कुछ
नए ब्लॉग
मिले जिनको पढ़ना एक सुखद
अनुभव रहा.......एक अनुभव
और हुआ
की जब
भी ये
लिस्ट आती
है कुछ
लोगों का
ब्लॉग पर
आना बहुत
कम हो
जाता है
मैं सबसे
ये गुज़ारिश
करता हूँ
की ये
सिर्फ मेरा
सलाम है
उन लोगों
को जो
बेहतरीन ब्लॉग
लिख रहे
हैं अन्यथा
मैं कोई
नहीं होता
किसी का
आंकलन करने
वाला.......कृपया इसको बिलकुल भी
अन्यथा न
लें ।
हर बार की
तरह मैंने
यहाँ किसी
ब्लॉग को
उसके रचनाकार
के तजुर्बे,
उम्र, उसके
फॉलोवर या
उसकी पोस्ट
पर टिप्पणीयों
या किसी
अन्य वजह
से नहीं,.......बल्कि सिर्फ
और सिर्फ
उस ब्लॉग
की रचनाओ
को आधार
बनाया है।
दूसरी बात
ये लिस्ट
सिर्फ मेरी
व्यक्तिगत रूचि पर आधारित है,
जो पिछले
एक साल
में मैंने
पढ़े हैं
और जो
मुझे पसंद
आये .........कृपया इसे बिलकुल भी
अन्यथा न
लें.......हो सकता है किसी
को मुझसे
इत्तेफाक न
हो|
तो शुरू करते
हैं नंबर
10 से
-
ब्लॉग का नाम -
मेरे हिस्से की धूप
ब्लॉग लेखक
- सरस
दरबारी
सरस जी का
ब्लॉग मेरे
लिए ज्यादा
पुराना नहीं
है अभी
कुछ दिनों
पहले ही
उनके ब्लॉग
को पढ़ने
का सौभाग्य
मिला .......उनके लिखने का अलग
अंदाज़, उनकी
शैली उन्हें
भीड़ से
अलग खड़ा
करती है
|
नम्बर 9 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - विचार
लिंक - http://www.testmanojiofs.com
ब्लॉग लेखक
- मनोज
कुमार
मनोज जी का
ब्लॉग विचारों
का संग्रह
है.....मुझे
इनके ब्लॉग
पर सूफियाना
सिलसिला बहुत
पसंद आया।उनके
इस बेहतरीन
काम के
लिए उनको
हैट्स ऑफ
।
नम्बर 8 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - anubuthi
ब्लॉग लेखक - पूनम जैन कासलीवाल
पूनम जी का ये ब्लॉग शानदार है......जीवन की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटनाओ को सुन्दरता से कविता में पिरोती हैं कई बार तो स्तब्ध कर देने वाली पोस्ट मिलती है उनके ब्लॉग पर।
नम्बर 7 पर हैं -
ब्लॉग का नाम -
बस यूँ ही
ब्लॉग लेखक
- पूनम
पूनम दी के
ब्लॉग गजलों,
कविताओं का
संग्रह है.....कभी प्रेम
की ऊंचाई
तो कभी
उसकी गहराई
को छूती
उनकी रचनायें
बेजोड़ हैं|
नम्बर 6 पर हैं -
ब्लॉग का नाम -
दिल की कलम से
ब्लॉग लेखक - दिलीप
दिलीप जी की
गजलों का
मैं क़ायल
हूँ....जिंदगी
की छोटी-छोटी बातो
को पिरोकर
कैसे वो
एक शानदार
ग़ज़ल का
रूप देते
है, उनकी
ग़ज़लें मन
को मोह
लेने वाली
हैं |
नम्बर 5 पर हैं
ब्लॉग का नाम -
परवाज़....शब्दों के
पंख
ब्लॉग लेखक
- डॉ॰
मोनिका शर्मा
एक सुलझी शख्सियत
हैं मोनिका
जी......उनके
ब्लॉग पर
समाज व
परिवार से
जुडी छोटी
बड़ी
समस्याओं को लेकर लिखे उनके
सार्थक लेख
और उनका
यथासंभव हल
देने की
उनकी कोशिश
के लिए
मेरा सलाम
उनको|
नम्बर 4 पर हैं
-
ब्लॉग का नाम -
सदा
ब्लॉग लेखक
- सदा
सदा जी का
ब्लॉग अभी
पिछले साल
से ही
पढ़ना शुरू
किया है
उनकी पोस्ट
बहुत गहन
होती हैं
कभी प्रेम
कभी रिश्ते
तो कभी
स्वयं को
समेटे ।
नम्बर 3 पर हैं
-
ब्लॉग का नाम - मेरी भावनायें...
ब्लॉग लेखक - रश्मि प्रभा...
खुद हैरान हूँ कि तीन साल हो गए ब्लॉगजगत में और मैं रश्मि जी के ब्लॉग से अछूता रह गया था पर कुछ दिनों पहले ही उनके ब्लॉग पर जाने का सौभाग्य मिला.....उनकी लेखनी कमाल कि है | गहरी मनिवैज्ञानिक पोस्ट होती हैं उनकी.....कई बार कुछ कहने के लिए शब्द ही नहीं मिलते उनकी पोस्ट पर....उनके द्वारा ब्लॉगजगत को दिए योगदानों कि कमी नहीं......हैट्स ऑफ उनको।
नम्बर 2 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - डायरी के पन्नों से
ब्लॉग लेखक
- अनीता
निहलानी
वैसे तो अनीता
जी का
एक ब्लॉग
और भी
बहुत सुन्दर
है 'मन
पाए विश्राम
जहाँ' पर
इस बार
मैंने उनके
ब्लॉग 'डायरी
के पन्नों
से' को
लिया है.....गहन अध्यात्मिक
अनुभव जो
वो इस
ब्लॉग पर
बाँटती हैं
वो बहुत
ज्ञानमय और अमूल्य
है.....उनसे
जो कुछ
भी सीखा
है उसके
लिए दिल
से उनका
शुक्रगुज़ार हूँ।
और नम्बर 1 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - Amrita Tanmay
ब्लॉग लेखक
- अमृता
तन्मय
हालाँकि पिछले साल अमृता जी ब्लॉगजगत में बहुत कम सक्रीय रही हैं पर इसके बावजूद उनके ब्लॉग की पोस्टों की गुणवत्ता में कोई फर्क नहीं आया......हिंदी के कुछ शब्द तो ऐसे होते हैं जो मैंने उनके ही ब्लॉग पर पढ़े हैं सिर्फ......कमाल के हिंदी ज्ञान के साथ साथ उनकी बेजोड़ कवितायेँ जो नूतन विषयों पर होती हैं.......हिंदी में इतना सुन्दर लिखने वाली कवियत्री अन्यत्र कहीं नहीं है। आज अमृता जी ब्लॉगजगत में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं......हैट्स ऑफ अमृता जी को इतने सुन्दर लेखन के लिए।
------------------------------------------------------------
इनके आलावा और
भी बहुत
अच्छे ब्लॉग
रह गए
है, जिन्हें
सिर्फ टॉप
10 होने
के कारण
यहाँ शामिल
करना संभव
नहीं है
| उन सब
से माफ़ी
चाहूँगा।
और अंत में
एक बार
फिर कहना
चाहूँगा की
ये लिस्ट
सिर्फ मेरी
व्यक्तिगत रूचि पर आधारित है,
कृपया आप
सबसे अनुरोध
है इसे
अन्यथा न
लें........ये सिर्फ मेरी एक
कोशिश है
जिसका पास-फेल आपने
ही निकालना
है आपकी
प्रतिक्रिया अच्छी या बुरी जैसी
भी हो,
ज़रूर दें| आपकी अमूल्य राय की प्रतीक्षा में ।
तीसरी वर्षगांठ की हार्दिक बधाई :)
जवाब देंहटाएंबढिया लिस्ट है।
बहुत बहुत शुक्रिया वंदना जी।
हटाएंइस पसंद की शुक्रगुजार हूँ ... सच कहा - हीरे और भी हैं
जवाब देंहटाएंशुक्रिया रश्मि जी ।
हटाएंशुक्रिया इमरान....!!
जवाब देंहटाएंबहुत शुक्रिया पूनम दी ।
हटाएंइमरान जी बहुत बहुत शुक्रिया इस इज्ज़त अफजाई के लिए .....सच में ....अभी हाल ही में ब्लॉग जगत से जुड़ी हूँ ...सच पूछिए तो पहला ब्लॉग इसी साल फेबररी में डाला ...ऐसे मैं आपका मुझे शुमार करना मेरे किये बहुत बड़ा प्रोत्साहन है ...एक बार फिर धन्यवाद
जवाब देंहटाएंसरस जी आप हकदार हैं इसकी......आपकी उत्कृष्ट लेखन क्षमता आपको बहुत आगे ले जाएगी।
हटाएंसबसे पहले तो ब्लॉग के तीन वर्ष पूर्ण होने पर बहुत-बहुत बधाई ...आपकी टॉप लिस्ट में क्रमश: खुद को पाकर अच्छा लगा यह प्रोत्साहन यूँ ही बना रहे सभी के प्रति यही शुभकामनाएं हैं ...
जवाब देंहटाएंआभार आपका
शुक्रिया सदा जी ।
हटाएंतृतीय वर्षगाँठ पर बधाई व शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत शुक्रिया शालिनी जी ऐसे ही स्नेह बनाये रखें ।
हटाएंइमरान, 'डायरी के पन्नों से' ने आपको कुछ सिखाया, अच्छा लगा, परमात्मा है ही इतना प्यारा कि उसकी बात दिल को छूती है..शुक्रिया !
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत शुक्रिया अनीता जी सच कहा आपने उससे प्यारा और हो भी क्या सकता है ।
हटाएंइमरान , आपके ज़ज्बात और पसंद की क़द्र करते हुए शुक्रिया कहना भी कम पड़ रहा है . पूरे ब्लॉगजगत में आप अकेले ऐसे हीरा हैं जो अपनी पसंद को डंके की चोट पर रखते हैं. इसके लिए आपकी जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है..हैट्स ऑफ आपके लिए .
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत शुक्रिया अमृता जी .......सच कहने में या अपनी पसंद ज़ाहिर करने में कैसा संकोच......ये आपकी ज़र्रानवाज़ी है वरना हम किस काबिल हैं।
हटाएंआपके इसी अंदाज के हम दीवाने हैं। आप यूँ ही बेखौप अपनी पसंद जगजाहिर करते रहें। हमारी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं।
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत शुक्रिया देव बाबू .......बस आप लोगों का साथ और स्नेह चाहिए......ऐसे ही बनाये रखें।
हटाएंमै आपकी बात से पूरी तरह इत्तेफाक रखता हूँ...और निसंदेह आपका टॉप टेन ब्लॉग्स की सूची बनाने का विचार भी अत्यंत सराहनिय है.....ये मेरा सौभाग्य है कि, आपकी इस ब्लॉग लिस्ट के माध्यम से हमें कुछ बहुत ही बेहतरीन ब्लॉग लिंक मिले.........
जवाब देंहटाएंआभार आपका।
राजेंद्र जी ब्लॉग पर आने और इतनी सुन्दर टिप्पणी देने का आभार......स्नेह बनाये रखिये ।
हटाएंबधाई ..... प्रभावित करने वाले ब्लोग्स की सूची.... सतत लेखन की शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत शुक्रिया मोनिका जी.....स्नेह बनाये रखिये ।
हटाएंब्लॉग की तीसरी वर्ष गाँठ और १०० वी पोस्ट के लिए बहुत२ बधाई,,शुभकामनाये,,,,
जवाब देंहटाएंलाजबाब लिस्ट,,सभी मेरे पसंदीदा ब्लॉग है,,,,
बहुत बहुत शुक्रिया धीरेन्द्र जी.....स्नेह बनाये रखिये ।
हटाएंमुझे आप के ब्लौग द्वारा काफी अच्छे ब्लौग पढ़ने का मौका मिला। मुझे बतायें कि मुझे अपने ब्लौग का पंजिकरण कहां करना होगा, ताकि मेरी हर नयी पोस्ट हर पाठक पढ़ सके. मार्गदरशन का अभीलाशी।
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत शुक्रिया कुलदीप जी.....पहले तो चिट्ठाजगत, ब्लोग्वानी आदि थे अब शायद इनमे से काफी बंद हो गए हैं......आप दुसरे ब्लॉगस पर जाकर उन्हें पढ़े और अपनी पोस्ट का लिंक दें लोग आपके ब्लॉग पर ज़रूर आयेंगे.....शुभकामनायें।
हटाएंबधाई और शुभकामनाएं!
जवाब देंहटाएंआपने इतना साहस दिखाया अपनी पसंद को बताने के लिए, वरना हममें से अधिकांश सबको अपनी पसंद के टॉप के ब्लॉगर हॊ कहते रहते हैं। आपके इस चयन के लिए बधाई।
बहुत बहुत शुक्रिया मनोज जी ........आप जैसे लोगों का आशीर्वाद बना रहे।
हटाएंतीन वर्ष पूरे होने पर बहुत बहुत बधाई.... सादर आभार मुझे अपनी तालिका मे शामिल करने के लिए......क्यूँ लिखती हूँ ...क्या लिखती हूँ ...खुद भी नहीं जानती....बस कुछ मचलता हे मन मे और उंगलिया फिसल जाती है.....:))
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत शुक्रिया पूनम जी ........सच मानिये जो भी लिखती हैं जैसा भी लिखती हैं दिल को छूता है तभी तो आप तालिका में हैं :-))
हटाएंशुभ प्रभात
जवाब देंहटाएंअच्छी हलचल
इमरान जी : आपके ब्लॉग के वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाये. ब्लॉग की समीक्षा और रंकिंग की सूचि बेहद अच्छी लगी .
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत शुक्रिया संतोष जी।
हटाएंDil ki masoom aur nasamajh baaten agar kisi doosre dil tak pahunche aur samajh men bhi aaye, to isse behtar rishta kya ho sakta hai....bahut achcha lagta hai jab aap kisi se kabhi mile n ho..fir bhi shabdon ke madhyam se mil len....jab aap kuch bhi likhen aur fir intzaar karen kisi anjaane se apne ka use padhne ka...aur fir wo padh kar use itni izzat de de....bahut bahut shukriya sarkar...kalam ko taakat dene ke liye..likhne ki kuch aur wajahen dene ke liye....
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत शुक्रिया दिलीप जी ब्लॉग पर आने का और हौसला बढ़ाने का।
हटाएंब्लोगिंग के तीन वर्ष पूरा होने पे बधाई ... बहुत शुभकामनायें ...
जवाब देंहटाएंजिनका ज़िक्र आपने किया है सभ्जी बहुत अच्छा और सार्थक लेखन कार्य करते हैं ... सभी को शुभकामनायें ..
बहुत बहुत शुक्रिया दिगंबर जी ।
हटाएंहर व्यक्ति का अपनी पसंद होती है. उस पर कोई प्रश्न चिह्न नहीं हो सकता. आपने अपनी पसंद को अभिव्यक्त किया है यह भी आपका चुनाव है. मैं इसकी क़द्र करता हूँ. ब्लॉग के तीसरे वर्ष में प्रवेश करने पर आपको बहुत बधाई.
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत शुक्रिया भूषण जी ।
हटाएंsabse phle to apko bahut bahut dhnyawad dena chahta hu,aap jaise log bahut kam hei jo sahitya ki etni seva kr rhe hein, apke blogs all in one hein.u r really great person...
जवाब देंहटाएंये आपकी ज़र्रानवाज़ी है सुनील जी वरना हम किस काबिल हैं........बहुत बहुत शुक्रिया।
हटाएं