अगस्त 04, 2012

कुदरत के नज़ारे

प्रिय ब्लॉगर साथियों,

आज आपके साथ अपने द्वारा लिए गए कुछ प्राकृतिक फोटो बाँट रहा हूँ जिसमे कुछ प्राकृतिक दृश्य हैं, कुछ फूल है, कुछ परिंदे और कुछ जानवर.......सभी फूलों के नाम मुझे पता नहीं हैं जो मुझे अच्छा लगा वो मैंने ले लिया....अगर आप में से किसी को पता हों तो ज़रूर बताये.........फोटो कैसे लगे ज़रूर बताएं और एक बात और क्या आगे भी इस ब्लॉग पर फोटो डालने चाहिए या नहीं  :-)

प्राकृतिक दृश्य 


दूर तक फैला रेगिस्तान, जैसलमेर 

रेगिस्तान में सूर्यास्त, जैसलमेर 

गंगा नदी सावन के मौसम में , हरिद्वार

ऊँचे पहाड़ से उदयपुर का दृश्य 

ऊँचे पहाड़ से दिखती छोटी सी सड़क, उदयपुर 

झील का घुमाव, उदयपुर 


झील में सूर्यास्त, उदयपुर 

फूलों के रंग 


मन को मोहते रंग ????????

संतरी रंग का गुलाब, रानी पद्मनी का महल, चित्तौडगढ़

सफ़ेद रंग का गुलाब, रानी पद्मनी का महल, चित्तौडगढ़

लाल रंग का गुलाब, रानी पद्मनी का महल, चित्तौडगढ़

???????

शायद कमल ?????

शायद कमल ?????

????????
परिंदे और जानवर 

ख़ुशी में झूमता रंगों को बिखेरता मोर, उदयपुर 

 पेड़ की छाँव में आराम करते लंगूर, मन्दौर (जोधपुर)

 सुकून से घास चरता हिरन, सिकंदरा (आगरा)

 माँ का जज्बा हर रूप में एक जैसा बारिश से बच्चे को बचाती माँ, हरिद्वार  

 कुदरत के अनोखे रंगों को समेटे तितली, उदयपुर 

 लुप्त हो चुकी प्रजाति 'गिद्ध' - अजायबघर उदयपुर 

 आराम करते हुए हिरन - अजायबघर, लखनऊ 

 सफ़ेद स्वच्छ सरस, दिल्ली 

पानी में मस्ती करती बत्तखें, दिल्ली 

मन मर्ज़ी करती मैना, दिल्ली 

और आखिर में फोटोग्राफर का भी एक :-)) 

26 टिप्‍पणियां:

  1. बेहतरीन प्रकृति के लाजबाब चित्र ,,बधाई इमरान जी,,,,

    RECENT POST काव्यान्जलि ...: रक्षा का बंधन,,,,

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीअगस्त 05, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया धीरेन्द्र जी ।

      हटाएं
  2. सभी चित्र आपके अनोखे देखने के अंदाज़ और उंगलियों के चमत्कार को बाखूबी दिखा रहे हैं ... मस्त है सभी फोटो ... आपके फोटो के साथ ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीअगस्त 05, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया दिगंबर जी :-))

      हटाएं
  3. सभी चित्र बहुत ही अच्‍छे लगे ... इस बेहतरीन सचित्रावली के लिए बधाई सहित शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीअगस्त 05, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया सदा जी ।

      हटाएं
  4. सुंदर तस्वीरें हैं।

    आपकी फोटो देखकर तो लग रहा है अब मुझे फोटो डालना बंद कर देना चाहिए।:)
    ब्लॉग पर जरूर डालिए मगर धीरे-धीरे। एक साथ इत्ता सारा नहीं। वह कमल ही है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीअगस्त 05, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया देव बाबू.....अरे ऐसा हरगिज़ न करें आप के फोटो देखकर ही तो ब्लॉग पर डालने का ख्याल किया है :-)

      हाँ आगे से थोड़े थोड़े ही डालूँगा......उसका पक्का पता नहीं था कुछ लोगों ने कहा की यह कमल ककड़ी कहलाता है इसलिए मैंने पूरा नहीं लिखा......शुक्रिया आपने जानकारी दी ।

      हटाएं
  5. चित्रमय खुबसूरत प्रस्तुती......

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत खूबसूरत फोटो लिया है आपने इमरान भाई...
    सादर बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  7. लाजवाब फोटो हैं... कुदरत से सभी रंग सिमट गए हैं इनमे...

    जवाब देंहटाएं
  8. मनमोहक चित्र.... मोर बहुत पसंद आया

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीअगस्त 05, 2012

      शुक्रिया मोनिका जी .....आपको पसंद आया कोशिश सफल हुई :-))

      हटाएं
  9. Nice photos.

    aage bhi foto dikhate rahen aap.

    shukriya.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीअगस्त 05, 2012

      शुक्रिया जमाल साहब.....कोशिश जारी रहेगी।

      हटाएं
  10. बन्दर मोर हिरन चमगीदढ़,
    मैना सारस तितली रानी |
    हरा-भरा यह उदय शहर है,
    सरल-चित्र की मूक बयानी |
    फूल पत्तियों काँटों की भी,
    रानी के संग बनी कहानी |
    फोटोग्राफर साधुवाद है,
    दाद दे रही रविकर वाणी ||

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीअगस्त 05, 2012

      शुक्रिया रवि जी ब्लॉग पर आने और इतनी सुन्दर टिप्पणी देने का.....आगे भी आते रहें ।

      हटाएं
  11. कुदरती सुंदर नजारे , फूल पक्षी दृश्य प्यारे
    दे रहे खुशियाँ हृदय को आपके ये चित्र सारे ||

    दो सप्ताह ही उदयपुर और चित्तौड़गढ़ घूम कर आया हूँ, इसीलिये और भी प्यारे लगे हैं.

    जवाब देंहटाएं
  12. बेनामीअगस्त 05, 2012

    शुक्रिया अरुण जी ब्लॉग पर आने और इतनी सुन्दर टिप्पणी देने का.....आगे भी आते रहें ।

    जवाब देंहटाएं
  13. बेनामीअगस्त 06, 2012

    बिलकुल कीजिए रश्मि जी जज़्बात कॉपी राइट से मुक्त है :-)

    जवाब देंहटाएं
  14. इमरान ...इतनी अच्छी फोटो शेयर करने के लिए शुक्रिया ...

    हर ब्लोगर कुछ ना कुछ सिखाता हैं ...आज तुम्हारे ब्लॉग को देखने के बाद एक नए नज़रिए पर ध्यान गया

    जवाब देंहटाएं
  15. बेनामीअगस्त 08, 2012

    मेल से मिली अमृता जी टिप्पणी -

    ''आप तो कमाल के फोटोग्राफर भी हैं..बहुत ही ख़ूबसूरत..पलकें झपक ही नहीं
    रही है..''

    जवाब देंहटाएं

जो दे उसका भी भला....जो न दे उसका भी भला...