प्रिय ब्लॉगर साथियों,
आज एक बार
फिर आप
सब से
रूबरू हो
रहा हूँ| इस महीने
मेरे ब्लॉग
की तीसरी
वर्षगाँठ है| इस
मौके पर
पिछली दो
बार की
तरह इस
बार भी
मेरी टॉप
10 लिस्ट हाज़िर
हैं |पुराने ब्लॉगर साथी इससे
वाकिफ होंगे
जो कदरन
नए हैं
उनके लिए
पिछली लिस्ट
के लिंक
दे रहा
हूँ:-
उन सब लोगों
का तहेदिल
से शुक्रगुज़ार
हूँ जिन्होंने
अपना कीमती
वक़्त इस
ब्लॉग को
दिया और
हौसला अफजाई
की |
पिछले एक साल में कुछ
पुराने ब्लॉगर
ने लिखना
लगभग छोड़
ही दिया जिनमे पारुल जी, क्षितिजा जी, वर्ज्य नारी स्वर, विशाल जी कई लोगों को काफी याद करता हूँ । कुछ
नए ब्लॉग
मिले जिनको पढ़ना एक सुखद
अनुभव रहा.......एक अनुभव
और हुआ
की जब
भी ये
लिस्ट आती
है कुछ
लोगों का
ब्लॉग पर
आना बहुत
कम हो
जाता है
मैं सबसे
ये गुज़ारिश
करता हूँ
की ये
सिर्फ मेरा
सलाम है
उन लोगों
को जो
बेहतरीन ब्लॉग
लिख रहे
हैं अन्यथा
मैं कोई
नहीं होता
किसी का
आंकलन करने
वाला.......कृपया इसको बिलकुल भी
अन्यथा न
लें ।
हर बार की
तरह मैंने
यहाँ किसी
ब्लॉग को
उसके रचनाकार
के तजुर्बे,
उम्र, उसके
फॉलोवर या
उसकी पोस्ट
पर टिप्पणीयों
या किसी
अन्य वजह
से नहीं,.......बल्कि सिर्फ
और सिर्फ
उस ब्लॉग
की रचनाओ
को आधार
बनाया है।
दूसरी बात
ये लिस्ट
सिर्फ मेरी
व्यक्तिगत रूचि पर आधारित है,
जो पिछले
एक साल
में मैंने
पढ़े हैं
और जो
मुझे पसंद
आये .........कृपया इसे बिलकुल भी
अन्यथा न
लें.......हो सकता है किसी
को मुझसे
इत्तेफाक न
हो|
तो शुरू करते
हैं नंबर
10 से
-
ब्लॉग का नाम -
मेरे हिस्से की धूप
ब्लॉग लेखक
- सरस
दरबारी
सरस जी का
ब्लॉग मेरे
लिए ज्यादा
पुराना नहीं
है अभी
कुछ दिनों
पहले ही
उनके ब्लॉग
को पढ़ने
का सौभाग्य
मिला .......उनके लिखने का अलग
अंदाज़, उनकी
शैली उन्हें
भीड़ से
अलग खड़ा
करती है
|
नम्बर 9 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - विचार
लिंक - http://www.testmanojiofs.com
ब्लॉग लेखक
- मनोज
कुमार
मनोज जी का
ब्लॉग विचारों
का संग्रह
है.....मुझे
इनके ब्लॉग
पर सूफियाना
सिलसिला बहुत
पसंद आया।उनके
इस बेहतरीन
काम के
लिए उनको
हैट्स ऑफ
।
नम्बर 8 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - anubuthi
ब्लॉग लेखक - पूनम जैन कासलीवाल
पूनम जी का ये ब्लॉग शानदार है......जीवन की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटनाओ को सुन्दरता से कविता में पिरोती हैं कई बार तो स्तब्ध कर देने वाली पोस्ट मिलती है उनके ब्लॉग पर।
नम्बर 7 पर हैं -
ब्लॉग का नाम -
बस यूँ ही
ब्लॉग लेखक
- पूनम
पूनम दी के
ब्लॉग गजलों,
कविताओं का
संग्रह है.....कभी प्रेम
की ऊंचाई
तो कभी
उसकी गहराई
को छूती
उनकी रचनायें
बेजोड़ हैं|
नम्बर 6 पर हैं -
ब्लॉग का नाम -
दिल की कलम से
ब्लॉग लेखक - दिलीप
दिलीप जी की
गजलों का
मैं क़ायल
हूँ....जिंदगी
की छोटी-छोटी बातो
को पिरोकर
कैसे वो
एक शानदार
ग़ज़ल का
रूप देते
है, उनकी
ग़ज़लें मन
को मोह
लेने वाली
हैं |
नम्बर 5 पर हैं
ब्लॉग का नाम -
परवाज़....शब्दों के
पंख
ब्लॉग लेखक
- डॉ॰
मोनिका शर्मा
एक सुलझी शख्सियत
हैं मोनिका
जी......उनके
ब्लॉग पर
समाज व
परिवार से
जुडी छोटी
बड़ी
समस्याओं को लेकर लिखे उनके
सार्थक लेख
और उनका
यथासंभव हल
देने की
उनकी कोशिश
के लिए
मेरा सलाम
उनको|
नम्बर 4 पर हैं
-
ब्लॉग का नाम -
सदा
ब्लॉग लेखक
- सदा
सदा जी का
ब्लॉग अभी
पिछले साल
से ही
पढ़ना शुरू
किया है
उनकी पोस्ट
बहुत गहन
होती हैं
कभी प्रेम
कभी रिश्ते
तो कभी
स्वयं को
समेटे ।
नम्बर 3 पर हैं
-
ब्लॉग का नाम - मेरी भावनायें...
ब्लॉग लेखक - रश्मि प्रभा...
खुद हैरान हूँ कि तीन साल हो गए ब्लॉगजगत में और मैं रश्मि जी के ब्लॉग से अछूता रह गया था पर कुछ दिनों पहले ही उनके ब्लॉग पर जाने का सौभाग्य मिला.....उनकी लेखनी कमाल कि है | गहरी मनिवैज्ञानिक पोस्ट होती हैं उनकी.....कई बार कुछ कहने के लिए शब्द ही नहीं मिलते उनकी पोस्ट पर....उनके द्वारा ब्लॉगजगत को दिए योगदानों कि कमी नहीं......हैट्स ऑफ उनको।
नम्बर 2 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - डायरी के पन्नों से
ब्लॉग लेखक
- अनीता
निहलानी
वैसे तो अनीता
जी का
एक ब्लॉग
और भी
बहुत सुन्दर
है 'मन
पाए विश्राम
जहाँ' पर
इस बार
मैंने उनके
ब्लॉग 'डायरी
के पन्नों
से' को
लिया है.....गहन अध्यात्मिक
अनुभव जो
वो इस
ब्लॉग पर
बाँटती हैं
वो बहुत
ज्ञानमय और अमूल्य
है.....उनसे
जो कुछ
भी सीखा
है उसके
लिए दिल
से उनका
शुक्रगुज़ार हूँ।
और नम्बर 1 पर हैं -
ब्लॉग का नाम - Amrita Tanmay
ब्लॉग लेखक
- अमृता
तन्मय
हालाँकि पिछले साल अमृता जी ब्लॉगजगत में बहुत कम सक्रीय रही हैं पर इसके बावजूद उनके ब्लॉग की पोस्टों की गुणवत्ता में कोई फर्क नहीं आया......हिंदी के कुछ शब्द तो ऐसे होते हैं जो मैंने उनके ही ब्लॉग पर पढ़े हैं सिर्फ......कमाल के हिंदी ज्ञान के साथ साथ उनकी बेजोड़ कवितायेँ जो नूतन विषयों पर होती हैं.......हिंदी में इतना सुन्दर लिखने वाली कवियत्री अन्यत्र कहीं नहीं है। आज अमृता जी ब्लॉगजगत में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं......हैट्स ऑफ अमृता जी को इतने सुन्दर लेखन के लिए।
------------------------------------------------------------
इनके आलावा और
भी बहुत
अच्छे ब्लॉग
रह गए
है, जिन्हें
सिर्फ टॉप
10 होने
के कारण
यहाँ शामिल
करना संभव
नहीं है
| उन सब
से माफ़ी
चाहूँगा।
और अंत में
एक बार
फिर कहना
चाहूँगा की
ये लिस्ट
सिर्फ मेरी
व्यक्तिगत रूचि पर आधारित है,
कृपया आप
सबसे अनुरोध
है इसे
अन्यथा न
लें........ये सिर्फ मेरी एक
कोशिश है
जिसका पास-फेल आपने
ही निकालना
है आपकी
प्रतिक्रिया अच्छी या बुरी जैसी
भी हो,
ज़रूर दें| आपकी अमूल्य राय की प्रतीक्षा में ।