सितंबर 19, 2012

परवाज़



खुले हों जो पँख परिंदे के तो परवाज़ कहाँ रूकती है 
पर हम खुद को पिंजरों में गिरफ्तार किये बैठे हैं,

वो राह तो सीधी ही मंजिल तक चली जाती है 
पर हम अपने ही बुने जालों में फँसे बैठे हैं,

चढ़ी थी जहाँ हमारी मुहब्बत की दास्ताँ परवान 
उन्ही राहों को आज भी राहगुज़र बनाये बैठे हैं,

जब तक बुझ नहीं जाती प्यास हमारी रूह की 
तब तक हम अलख जगाये तेरे दरबार में बैठे हैं,

बख्श देगा, ए ! मेरे मौला मेरे गुनाहों को तू 
इसी उम्मीद पे तेरे दर पे सर झुकाए बैठे हैं,

देगा एक दिन तू अपने जलवों का नज़ारा मुझे 
बस इसी एक दुआ को हम हाथ उठाये बैठे हैं,

37 टिप्‍पणियां:

  1. बख्श देगा, ए ! मेरे मौला मेरे गुनाहों को तू
    इसी उम्मीद पे तेरे दर पे सर झुकाए बैठे हैं,,,,,,बहुत खूब इमरान जी,,,

    RECENT P0ST ,,,,, फिर मिलने का

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 19, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया धीरेन्द्र जी।

      हटाएं

  2. सर झुकाकर तूने
    खुद को खुद किया है माफ़
    तेरी हर दुआ कबूल
    तेरे पास ही हूँ मैं ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 19, 2012

      बहुत खूब रश्मि जी.....शुक्रिया आपका।

      हटाएं
  3. बहुत खूब! सदैव की तरह लाज़वाब गज़ल...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 20, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया कैलाश जी ।

      हटाएं
  4. बेनामीसितंबर 19, 2012

    शुक्रिया यशोदा दी हलचल में हमारी पोस्ट शामिल करने का।

    जवाब देंहटाएं
  5. वो राह तो सीधी ही मंजिल तक चली जाती है

    पर हम अपने ही बुने जालों में फँसे बैठे हैं,

    Bahut Umda...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 19, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया मोनिका जी ।

      हटाएं
  6. उम्दा पंक्तियाँ ..
    रहमत जब खुदा की हो तो बंजर भी चमन होता..
    खुशिया रहती दामन में और जीवन में अमन होता...
    मर्जी बिन खुदा यारो तो जर्रा भी नहीं हिलता
    खुदा जो रूठ जाये तो मय्यसर न कफ़न होता

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 19, 2012

      वाह बहुत खूब....इतने सुन्दर शब्दों में टिप्पणी का आभार मदन जी ।

      हटाएं
  7. वाह वाह शानदार प्रस्तुति है ………बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 20, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया वंदना जी ।

      हटाएं
  8. वाह ! दिल से निकली हर दुआ सीधी वहीं पहुंच जाती है..पर जब पता चल जाये कि परवाज हो सकती है तो खुद को पिंजरों से मुक्त करना ही होगा..बल्कि हम हैं हीं मुक्त..इसका बोध मात्र ही करना है, बहुत सुंदर रचना !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 20, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया अनीता जी....आपको पसंद आई मेहनत सफल हुई :-)

      हटाएं
  9. सभी शेर लाजवाब ... बख्श देगा ... ये शेर जैसे दिल से निकली चाह है ...
    बहुत उमड़ा गज़ल ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 20, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया दिगंबर जी ।

      हटाएं
  10. बेनामीसितंबर 20, 2012

    शुक्रिया आपका देव बाबू ।

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत ही बेहतरीन
    शानदार गजल..
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  12. एक उम्मीद ही तो है ..जिस पर सारी कायनात टिकी बैठी है ...सुन्दर ग़ज़ल

    जवाब देंहटाएं
  13. बेहतरीन .... हमेशा की तरह ..हरेक शेर पर दाद देने का जी चाहता है|

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 24, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया शालिनी जी।

      हटाएं
  14. इस रचना के भाव अच्छे लगे।

    जवाब देंहटाएं
  15. बेनामीसितंबर 24, 2012

    आप सभी लोगों का बहुत बहुत शुक्रिया अपनी अमूल्य टिप्पणी देने का ।

    जवाब देंहटाएं
  16. बेहतरीन रचना..बहुत ही उम्दा भाव..

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 24, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया अमृता जी।

      हटाएं
  17. वाह ... बेहतरीन भाव लिए उम्‍दा प्रस्‍तुति

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 25, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया सदा जी।

      हटाएं
    2. बख्श देगा, ए ! मेरे मौला मेरे गुनाहों को तू
      इसी उम्मीद पे तेरे दर पे सर झुकाए बैठे हैं,

      kuch or swal liye meri new post

      KYUN???

      https://udaari.blogspot.in

      हटाएं

जो दे उसका भी भला....जो न दे उसका भी भला...