जुलाई 16, 2013

आज

मैं डरा-डरा सहमा सा 
शाम के धुंधलके में......... 

जैसे ही अपने 'आज' को 
पोटली में समेटकर 
चार कोस आगे आने वाले
'कल' की ओर लेकर चलता हूँ,
कि तभी अतीत के अँधेरे से 
निकलने वाले काले साए  
मुझे चारों तरफ से घेर लेते हैं,
और मुझ पर जानलेवा हमला करके 
मेरी पोटली से वो मेरा 'आज' चुराकर
फिर से अतीत के अंधेरों में ग़ुम हो जाते हैं, 

हर रोज़ ही ये कहानी 
खुद को दोहराती है.......
बड़ी मशक्कत से मैं रोज़ 
एक नया 'आज' कमाता हूँ 
और रोज़ ही अतीत के वो काले साए 
मुझसे मेरा आज छीन के ले जाते हैं,
और मैं रोज़ मिलने वाले ज़ख्मों 
को भर कर फिर से निकलता हूँ
जिंदगी कि सख्त राहों पर,

इस उम्मीद में कि कभी न कभी मैं 
अतीत के सायों से अपने 'आज' को 
महफूज़ बचाकर चार कोस पर 
आने वाले 'कल' तक ले जाउँगा
क्योंकि कहते हैं वहाँ जो सूरज 
एक बार निकलता है 
वो फिर कभी नहीं डूबता  
उस के उजाले में अतीत के 
काले सायों से सदा के लिए 
छुटकारा मिल जाता है,  

मैं डरा-डरा सहमा सा 
शाम के धुंधलके में..............

37 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत गहन अभिव्यक्ति..पर मुझे लगता है आने वाले कल के दिन भी उतने ही मायावी हैं जितना अतीत, सो आज को आज में ही रहने देना होगा..और आज के चारों ओर आज की ही बाड़ लगनी होगी दोनों कलों से महफूज रखने के लिए..

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहुत शुक्रिया अनीता जी........सही कहा आपने आज को आज में ही जीना होगा कल चाहें आने वाला हो या गुज़रा हुआ हमेशा ही दूर रहता है ।

      हटाएं
  2. बहुत खूब...

    स्व0 मीरा कुमारी की नज़्म याद आ रही है...शायद कुछ ऐसी ही है..

    उतनी ही प्यारी है
    माजी की तारीखियाँ
    जितनी कि
    मुस्तकबिल-ए-नारसा की चमक
    ज़माना है माजी
    जमाना है मुस्तकबिल
    और हाल एक वाहमा है
    मैने जिस लम्हें को छूना चाहा
    फिसलकर
    वह खुद बन गया एक माजी।
    .....

    जवाब देंहटाएं
  3. सुनहरे उजाले की उम्मीद आज के अंधेरों को झेल जाती है , वर्ना मुश्किल हो जाता है सफ़र !

    जवाब देंहटाएं
  4. ओह..गलती से स्व0 मीना कुमारी को मीरा कुमारी लिख गया अब तो सुधारा भी नहीं जा सकता। :(

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हाँ देव बाबू मुझे लगा था की "मीना" ही होगा :-)

      हटाएं
  5. बहुत खूब ..... गहराई लिए उम्दा अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत उम्दा,सुंदर सृजन,,,वाह !!! क्या बात है

    RECENT POST : अभी भी आशा है,

    जवाब देंहटाएं
  7. इमरान भाई, बहुत सही बात कही है, हमें बस आज में जीना चाहिये , वरना जिन्दगी भर सोचते ही रहते है,
    बहुत सुंदर, शुभकामनाये

    यहाँ भी पधारे
    दिल चाहता है
    http://shoryamalik.blogspot.in/2013/07/blog-post_971.html

    जवाब देंहटाएं
  8. जिंदगी है ही कुछ इस तरह कि बीते हुए कल और आने वाले कल के बारे में सोच-सोच कर मन को दुःख ज्यादा मिलता है. ज़रूरी है हर आने वाले पल के अनिश्चित यथार्थ को देखते हुए बीतते हल पल में संतोष किया जाय चाहे वो जिस रूप में मिले.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी हाँ निहार भाई संतोष ही असली धन है....शुक्रिया।

      हटाएं
  9. जो बीत गया उसे याद ना कर
    आने वाले कल की फरयाद न कर
    जी भर के बस जी ले आज को
    किसी भी सूरत में आज को बर्बाद न कर
    खुद के हर पल जी भर जी जा
    तो और किसी बात का मलाल न कर

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत ही गहरे भावो की अभिवयक्ति......

    जवाब देंहटाएं
  11. अहि एक समस्या है जो इंसानी मन में तःती है .. अतीत को काट नहीं पाता .... भविष्य की और जा नहीं पाता ... वर्तमान खराब होता रहता है ... जबकि अगर वर्तमान रोशन हो सके तो बाकी दोनों की क्या जरूरत ...
    भावपूर्ण रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  12. रचना का कथ्य और भाव वहुत सुन्दर हैं।
    आदरणीय कुछ कम शब्दों में भावाभ्यक्ति करते तो रचना और प्रभावी होती।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत शुक्रिया वंदना तिवारी जी....आपका सुझाव सरमाथे...इंशाल्लाह आगे कोशिश करेंगे ।

      हटाएं
  13. यही डर तो हमें भी डराता है
    पलके झपकती नहीं कि
    कोई आज को उड़ा ले जाता है...

    जवाब देंहटाएं
  14. वाह... उम्दा, बेहतरीन अभिव्यक्ति...बहुत बहुत बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  15. वाह बहुत खूब गहन भाव अभिव्यक्ति... ज़िंदगी जीने वालों की यही निशानी होती है।

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत खुबसूरत उम्दा... गहन भाव लिए अभिव्यक्ति .......!!

    जवाब देंहटाएं
  17. आपकी रचना पसंद आयी ... बहुत सुंदर लिखा है ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आमद का और पोस्ट पसंद करने का शुक्रिया प्रमोद जी।

      हटाएं
  18. आदरणीय आपकी यह प्रस्तुति 'निर्झर टाइम्स' संकलन में शामिल की गई है।
    http://nirjhar-times.blogspot.com पर आपका स्वागत् है,कृपया अवलोकन करें।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हमारे ब्लॉग की पोस्ट को यहाँ शामिल करने का तहेदिल से शुक्रिया।

      हटाएं
  19. kl mayavi hai ..aaj vastvik ..rubru ...aaj ko pkde rkhein to kl ...khud b khud sunder aaj ho jayega

    जवाब देंहटाएं
  20. सालों साल की मशक्कत
    एक पल में कोई चुरा ले जाये तो....!!!
    ऐसा ही लगता है....!!!

    जवाब देंहटाएं

जो दे उसका भी भला....जो न दे उसका भी भला...