जून 16, 2012

शान-ए-लखनऊ


प्रिय ब्लॉगर साथियों,

आज की पोस्ट कुछ अलग सी है आज आपको अपने शहर लखनऊ के इमामबाड़े की सैर पर ले चलता हूँ जहाँ कुछ अपने द्वारा लिए गए फोटो और कुछ जानकारी भी आपसे शेयर करने कि कोशिश कि है उम्मीद है आपको पसंद आये । 
---------------------------------------------------

रूमी दरवाज़ा, इमामबाड़े कि छत से लिया गया फोटो 


रूमी दरवाज़ा, लखनऊ 
रूमी दरवाज़ा लखनऊ के बड़े इमामबाड़े के पास बना हुआ है इसे लखनऊ का प्रवेश द्वार भी कहते है इसका निर्माण आसफउद्दौला ने सत्रहवीं शताब्दी में करवाया था....अपनी वास्तुकला में बेजोड़ है ये दरवाज़ा ।

इमामबाड़े का बहार से लिया गया फोटो 


बड़ा इमामबाड़ा, लखनऊ  
ये मुस्लिम धर्म के शिया समुदाय का एक धार्मिक स्थल है जिसमे मुहर्रम के महीने में ताजिये रखे जाते है इसमें जो खास बात है वो इसमें बना वो हॉल है जिसकी लम्बाई, ऊंचाई और चौड़ाई 50*16*15 मीटर है, जो बिना किसी पिलर या दीवार के सहारे बना है और जिसमे लोहे का इस्तेमाल नहीं हुआ है, यह विश्व के सबसे बड़े हॉलों में से है | इसका निर्माण सत्रहवीं शताब्दी में तत्कालीन अवध के नवाब आसिफ-उद-दौला ने करवाया था तब लखनऊ में अकाल पड़ा था, जिससे लोगों में भुखमरी फैली हुई थी.....उस वक़्त के अवध के लोगों की खासियत थी कि वो माँग कर नहीं खाते थे चाहें भूखे ही मर जाएँ । तब आसिफुदौल्ला ने इस इमामबाड़े का निर्माण करवाना शुरू किया ताकि लोगों को काम मिले इसका निर्माण तक़रीबन 10 सालों  तक चला । इसको रोज़ दिन में बनाया जाता था और रात में तोड़ दिया था ताकि लम्बे अरसे तक लोगों को रोज़गार मिलता रहे । आसिफ-उद-दौला के बारे में एक कहावत मशहूर है -

जिसको न दे मौला, उसको दे आसिफ-उद-दौला

इमामबाड़े कि छत से बाहर दरवाज़े का फोटो 

इमामबाड़े के हॉल में रखा एक ताज़िया 

इमामबाड़े के हॉल में रखा एक ताज़िया 

ताज़िया
मुहर्रम के महीने में हज़रत हुसैन के मकबरे के ताज़िए जुलूस में निकाले जाते हैं और जुलूस के अंत में लाकर इमामबाड़े में रख दिए जाते हैं जो कि अगले साल मुहर्रम के महीने तक वहीँ रहते हैं ।
 

भूल भुलैया का बाहरी फोटो 
भूल भुलैया, लखनऊ 
भूल भुलैया भारत के प्रसिद्द स्थलों में से एक है ये लखनऊ के बड़े इमामबाड़े के ऊपर की तीन मंजिलो में बनी है जिसमे बिना दरवाज़े की लगभग 489 गैलरियां है जो देखने में बिलकुल एक समान हैं,जिनमे से कई आगे जाकर बंद हो जाती हैं और कई उनके जैसी ही दूसरी गैलरी में मिल जाती हैं, कहा जाता है   की इसका इस्तेमाल दुश्मनों को भटकाने के लिए किया जाता था परन्तु ये बात तर्कसंगत नहीं लगती क्योंकि इमामबाड़ा एक धार्मिक स्थल है यहाँ दुश्मनों का कोई काम नहीं । वास्तव में इमामबाड़े के विशाल हॉल में कोई सपोर्ट नहीं है लेकिन यही गैलरियां छत के साथ सपोर्ट के रूप में प्रयोग  की गयी है.....वास्तुकला का एक बेहतरीन नमूना है ये भूल भुलैया.....बिना गाइड के इसमें एक बार जाने के बाद निकलना बहुत मुश्किल है खासकर तब जब आप पहली बार इसमें जा रहे हो ।

भूल भुलैया के अन्दर मैं  

भूल भुलैया के अन्दर मेरा भांजा सचिन 

तो साथियों कैसी लगी ये सैर और ये पोस्ट......बताइयेगा ज़रूर ।





41 टिप्‍पणियां:

  1. शुक्रिया....
    आपने तो लखनऊ की सैर करा दी
    कल इण्डिन आईडल का लखनऊ में हुआ ऑडिशन देखी
    और आज रूमी दरवाजा और इमामबाड़ा
    शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  2. आभार, बहुत अच्छा लगा, आपने तो पूरे लखनऊ की सैर करा दी,

    RECENT POST ,,,,,पर याद छोड़ जायेगें,,,,,

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीजून 17, 2012

      शुक्रिया धीरेन्द्र जी ।

      हटाएं
  3. लखनऊ की यह सैर बहुत ही अच्‍छी लगी ... आभार

    जवाब देंहटाएं
  4. लखनऊ कब आए ?
    मिले भी नहीं :((((((
    बुरा लगा ...

    लेकिन पोस्ट अच्छी लगी :)

    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीजून 17, 2012

      शुक्रिया यशवंत जी....लखनऊ नवम्बर २०११ में गया था और तब मैं आपको जानता भी नही था.....अब जब भी आऊँगा आपसे ज़रूर मिलूँगा ।

      हटाएं
    2. मिलना तो होगा ही....कुट्टी थोड़े न करनी है :)

      हटाएं
    3. बेनामीजून 19, 2012

      ज़रूर मिलेंगे यशवंत जी ।

      हटाएं
  5. लखनऊ की सैर बहुत ही अच्छी लगी

    जवाब देंहटाएं
  6. इतने वर्षों से लखनऊ में रह कर भी हम इन जगहों पर नहीं जा पाए थे ... आज आपने घर से ही भ्रमण करा दिया -:)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीजून 17, 2012

      शुक्रिया निवेदिता जी.....लखनऊ में रहकर भी नहीं जा पाए इसे कहते हैं घर की मुर्गी दाल बराबर :-))

      हटाएं
    2. सही कह रहे हैं...3 साल होने को आ रहे हैं लखनऊ में अभी तक मैं भी नहीं घूमा हूँ :(

      हटाएं
    3. बेनामीजून 19, 2012

      ये तो गलत बात है कम से कम अपना शहर तो देखना ही चाहिए.....तो इसे संडे को प्रोग्राम बना लीजिये :-)

      हटाएं
  7. ईमामबाड़े के बाहर से लिया गया फोतो सबसे सुंदर है ....लग ही नहीं रहा कि यहाँ का है ...!!
    जांकारी भि बढ़िया ...!!
    सार्थक पोस्ट

    जवाब देंहटाएं
  8. यह हुई न बात। आपकी फोटू के साथ बोनस में भांजे को भी देख लिया।:)

    मुझे भी ऐसा लगता है कि हमे अपने आस पास के दृश्यों को ऐसे ही सहेजना चाहिए। जानकारी प्राप्त करनी चाहिए और सभी को बांटना चाहिए।
    ..बढ़िया पोस्ट।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीजून 17, 2012

      शुक्रिया देव बाबू .....हाँ बिलकुल आपके ब्लॉग पर तस्वीरों को देख कर ही ये ख्याल आया था :-))

      हटाएं
  9. आपकी तस्वीरों ने लखनऊ की यादें ताज़ा कर दीं..... बहुत सुन्दर इमारतें हैं.

    जवाब देंहटाएं
  10. yun to kai bar emambada tk jana hua hai pr etani bareeki se apki post se samajhane ki koshis ki ......abhar bhai Emtran ji

    जवाब देंहटाएं
  11. वाह ! लखनऊ के एतिहासिक स्थलों की बहुत रोचक सैर....आभार

    जवाब देंहटाएं
  12. pehli baar mauka laga idhar aane ka..aur aate hi apne nawaabi shahar ki jabardast fotu dekhne ko mil gaye...shukriya...

    जवाब देंहटाएं
  13. अच्छी जानकारी और अच्छे चित्र भी ...

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत पहले बचपन में एक बार इमामबाड़ा गए थे ... आज इतने दिनों बाद आपने फिर इस भूल भुलैया की यादें ताज़ा कर दीं ... मज़ा आ गया फोटो और लेख पढ़ के ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीजून 21, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया दिगंबर जी।

      हटाएं
  15. सबसे पहले तो मुआफ़ी चाहती हूँ देर से आने के लिये..पता नहीं कैसे यह पोस्ट नजर में नहीं आयी, शुक्रिया याद दिलाने के लिये, लखनऊ के साथ मेरी बहुत सी यादें जुड़ी है, मात्र दो ही बार जाना हुआ है पर इमामबाडा और भूलभुलैया आज तक याद है, आपकी पोस्ट बहुत रोचक है और चित्र भी बहुत स्पष्ट आये है.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीजून 21, 2012

      माफ़ी कहकर मुझे शर्मिंदा न करें अनीता जी.....कोई बात नहीं देर आयद दुरुस्त आयद :-)

      बहुत बहुत शुक्रिया जो आपको पोस्ट पसंद आई ।

      हटाएं
  16. अजी , बड़ा ही शाही अंदाज में आपने सैर कराया है खूबसूरत इमामबाड़े का..खास कर आप और सचिन भूल भुलैया में अच्छे लग रहे है..खूबसूरत पोस्ट के लिए शुक्रिया...

    जवाब देंहटाएं
  17. आपने तो लखनऊ की सैर करा दिया...शानदार प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत ही अच्छा यात्रा वृतांत
    तस्वीरे भी बहुत सुन्दर है....
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  19. kucch toh mohabbat mer eshehar main rehti hai
    aise hi ise nazakat ka shehar nahin kaha jaata

    kucch toh izzat bashindon k dilon main rehti hai
    isliye ise tehzeeb ka nagar hai kaha jaata

    hai chand chhone kii khwahish , apne tareeke se
    yoonhi nawabon ka shehar nahin kaha jaata

    rehta hai yahan 'Saahil' yaadon main "noor' aur'begum akhtar' kii
    log yoon hi nahin kehte shayr yahan ka har bachcha hota hai

    जवाब देंहटाएं

जो दे उसका भी भला....जो न दे उसका भी भला...