सितंबर 27, 2012

जोगी



जबसे देखी है झलक मैंने तेरी
बन गया हूँ तब से मैं तेरा जोगी,

तेरे रहम का हूँ तलबगार कबसे
बख्श देगा तो रहमत तेरी होगी,

पा लूँगा जब खुद में तेरा वजूद
हाथों में तब क़ायनात सारी होगी  

लगा है जबसे ये इश्क़ वाला रोग
बीमार हूँ तेरा, दुनिया कहे रोगी,

कैसे झेलूँगा तेरे जलवों की ताब
जब तुझसे मुलाक़ात मेरी होगी,

झुका दी है अब तेरे क़दमों में ख़ुदी 
कभी तो बारिश तेरे नूर की होगी,  

नहीं भटकोगे तुम कभी रास्ता
    साथ तुम्हारे उसकी रहनुमाई होगी,  

40 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 27, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया आपका निवेदिता जी।

      हटाएं
  2. पा लूँगा जब खुद में तेरा वजूद
    हाथों में तब कायनात सारी होगी !
    वाह,बहुत सुन्दर !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 27, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया ज्ञानचंद जी।

      हटाएं
  3. उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 27, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया अनुपमा जी।

      हटाएं
  4. साथ उसकी रहनुमाई...फिर कैसा डर ! बहुत ही बढ़िया

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 27, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया रश्मि जी।

      हटाएं
  5. आपकी यह बेहतरीन रचना शनिवार 29/09/2012 को http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जाएगी. कृपया अवलोकन करे एवं आपके सुझावों को अंकित करें, लिंक में आपका स्वागत है . धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 27, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया यशोदा जी हलचल पर हमारी पोस्ट शामिल करने के लिए ।

      हटाएं
  6. खुदी को खोकर ही खुदा मिलता है..उम्दा..

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 27, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया अमृता जी ।

      हटाएं
  7. खुदी को बुलंद करना, झुकाना भी है।
    क्या करूँ? मुझे तेरा नूर पाना भी है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 27, 2012

      वाह .....शुक्रिया देव बाबू।

      हटाएं
  8. तेरे रहम का हूँ तलबगार कबसे
    बख्श देगा तो रहमत तेरी होगी,,,,,

    ऐसा ही होता है इश्क के रोगी को
    जोगी बनना ही पडता है ,,,,,,,कमाल की रचना,,,

    RECENT POST : गीत,

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 27, 2012

      आपका शुक्रिया धीरेन्द्र जी ।

      हटाएं
  9. बहुत ही दिलकश...
    "पा लूँगा जब खुद में तेरा वजूद,हाथों में तब कायनात सारी होगी "
    उम्दा भाव...|

    जवाब देंहटाएं
  10. उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 27, 2012

      बहुत शुक्रिया मोनिका जी ।

      हटाएं
  11. अध्यात्म की राह का जोगी , नहीं भटकेगा गर उसकी रहनुमाई होगी !
    बढ़िया !

    जवाब देंहटाएं
  12. आज तो मेरे मन के भावों को आकार दे दिया।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 28, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया वंदना जी।

      हटाएं
  13. लाज़वाब! सदैव की तरह एक उत्कृष्ट गज़ल...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामीसितंबर 28, 2012

      बहुत बहुत शुक्रिया कैलाश जी।

      हटाएं
  14. वाह जी...
    बहुत बढ़िया रचना...
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  15. झुका दी है अब तेरे क़दमों में ख़ुदी
    कभी तो बारिश तेरे नूर की होगी,


    और जिसके इश्क में आप जोगी बन रहे है वो एक दिन कहेगी

    नी मैं जाना जोगी दे नाल,
    जब से मैं जोगी की होई, मुझे में मैं ना बाकि रह गयी कोई :-)

    http://duaari.blogspot.in

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहुत शुक्रिया आपका......हम तो खुदा के इश्क में ही जोगी बन बैठे हैं :-)

      हटाएं
  16. सुंदर भाव ! एक बार उसकी राह में जो चल पड़ता है राह खुदबखुद बनती जाती है...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. शुक्रिया अनीता जी सच कहूँ तो आपकी टिप्पणी के बिना मेरी पोस्ट अधूरी सी लगती है :-)

      हटाएं
  17. बहुत सुन्दर रचना .इमरान जी .... वास्तव में उस एक का साथ हो तो फिर किसी और की क्या ज़रूरत!

    जवाब देंहटाएं

जो दे उसका भी भला....जो न दे उसका भी भला...