वो रात के चमकते हुए सितारे हों
या दिन में तपता हुआ सूरज
वो सुबह की मखमली ओस हो
या आसमान से गिरती बारिश
वो सदा बहता हुआ दरिया हो
या फिर अटल खड़े हुए पर्वत,
वो फूलों की महकती खुशबू हो
या सुलगती हुई चिता की राख,
बस हर, तरफ हर ओर यही देखा मैंने
इस क़ायनात में कुछ भी क़ायम नहीं,
बदलाव ही बदलाव है यहाँ सब तरफ
एक चीज़ मिटती है तो दूसरी बनती है,
पल भर में विश्वास बदल जाते हैं
एक ठोकर में श्रृद्धाएँ डगमगाती हैं,
कहीं भी नहीं रुकता है ये सिलसिला
जो आज है वो कल नहीं रहता है,
निशानियाँ ही निशानियाँ बिखेरी है
मेरे रब ने बन्दे के लिए दुनिया में,
ताकि इंसान को सदा ये याद रहे कि
इस क़ायनात में कुछ भी क़ायम नहीं,
सच कहती खूबसूरत शायरी ....
जवाब देंहटाएंइन निशानियों से मुंह फेर कर सब चलते है
जवाब देंहटाएंव थानेदार ले जाता है तो बस हाथ मलते हैं..
बिल्कुल सही कहा इमरान
जवाब देंहटाएंबिल्कुल सही लिखा है आपने ... कायनात में कुछ भी कायम नहीं रहता ...परिवर्तन ही जीवन का नियम है
जवाब देंहटाएंजो आज है वो कल नहीं रहता है ,,,
जवाब देंहटाएंRECENT POST: मधुशाला,
सही है...
जवाब देंहटाएंबस इतना समझने तो बात ही क्या ? गहरी अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंनिशानियों पर भी तो हमारा ध्यान नहीं जाता..वरना हर शै में छुपा रब नजर आता
जवाब देंहटाएंसच्चे ख़याल इमरान भाई...समय क्या नहीं कर देता...कभी हमारा अस्तित्व भी नहीं था इस धरती पर...कभी डायनासोर भी होते थे यहाँ.
जवाब देंहटाएंबदलाव ज़रूरी है .....यही सृष्टि का नियम है ..न होता ...तो एक सड़ांध भर जाती .....और नयी कोपलें गर्भ में ही दम तोड़ देतीं
जवाब देंहटाएंbahur ahem kirdar hai 'badlaav' jinagi ka...jivan ki nirasta mein ye ek ummid ki kiran jaisa hai...imraan ji aapne bhi is kirdar ko bakhoobhi dhala hai lafzon mein :)
जवाब देंहटाएंWell Composed Imran!
जवाब देंहटाएंThe only Constant is Change!!!
D
वाह!!! बहुत ही बढ़िया भाव संयोजन परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है सार्थक एवं सुंदर भावभिव्यक्ति...
जवाब देंहटाएंसच कहा है .. कुछ भी कायम नहीं ... पर फिर भी मेरा मेरा का रोना लगाए रहते हैं सब ...
जवाब देंहटाएंबदलाव प्रकृति का नियम है...बहता पानी ही नदी है, वरना तालाब का दूषित पानी..बहुत सुन्दर और प्रभावी अभिव्यक्ति...
जवाब देंहटाएंJis chijh me jaan ho use badlna tay hai...
जवाब देंहटाएंSundar chitran...
बहुत खूब....
जवाब देंहटाएंजिंदगी का सार यही है...
बाकी सब निस्सार.....!!
proud of you Bro......!!
आप सभी लोगों का तहेदिल से शुक्रिया ।
जवाब देंहटाएंइस कायनात में कुछ भी कायम नही ......सिवाए उस के ....और .....जो उसे पा लेता है ...वो भी कायम हो जाता है उसके साथ ....इंसान की फितरत बदलना है ...तभी प्रकृति रंग बदलती है ....
जवाब देंहटाएंआपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" शनिवार 26 नवम्बर 2016 को लिंक की जाएगी ....
जवाब देंहटाएंhttp://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!