वो पूरे चाँद की एक अधूरी सी रात,
जो जिंदगी में ठहर सी गई है,
वो दरिया का किनारा
पूरे चाँद की नीली सी रौशनी
जो दरिया के पानी पर हिचकोले लेती
दूर तक तैरती चली जाती थी,
उसके साथ-साथ वक़्त
और हम भी बहते रहे,
इस एक आखिरी मुलाक़ात में
एक लम्बी ख़ामोशी के दरमियाँ
तुम्हारे होंठ कुछ कहने के लिए
कई बार काँपते रह गए,
और मैं जान के भी अनजान
गुमसुम सा पानी के उठते
बुलबुलों को एकटक देखता
दिल में उनकी लम्बी जिंदगी
की दुआ माँगता रहा…….
हमारा प्यार भी तो ऐसा ही था,
वक़्त का तेज़ बहाव आज इसे
अपने साथ बहा ले जाएगा,
लरज़ते हाथो से तुमने अपना
हाथ मेरे हाथ में लेकर
हमेशा के लिए विदा माँगी थी,
उस रोज़ तुमने कहा था
हम इस दरिया के दोनों
किनारे जैसे ही हैं जो......
एक दूसरे के बिना मुक़म्मल नहीं
एक दूसरे से जुदा भी नहीं,
पर जिनका कभी मिलन नहीं होता,
वो पूरे चाँद की एक अधूरी सी रात,
जो जिंदगी में ठहर सी गई है,
पूरे चाँद की अधूरी सी रात..तुझे सलाम।
जवाब देंहटाएंएक दूसरे से जुदा भी नहीं,
जवाब देंहटाएंपर जिनका कभी मिलन नहीं होता,
वो पूरे चाँद की एक अधूरी सी रात,
जो जिंदगी में ठहर सी गई है,,,,
वाह बहुत सुंदर रचना,,,
RECENT POST: आज़ादी की वर्षगांठ.
अधूरी रात की भावपूर्ण तस्वीर खींची है आपने
जवाब देंहटाएंजज्बात भरी प्रेममयी सुंदर रचना !!
जवाब देंहटाएंभावो को संजोये रचना.....
जवाब देंहटाएंबेहतरीन रचना है इमरान भाई. एक-एक पंक्ति सीधे दिल पर उतरती चली गयी.
जवाब देंहटाएंपूरे चाँद की ये अधूरी सी रात ...
जवाब देंहटाएंदिल को छू के गुज़रते हुए जज्बात ...
गहरे मचल जाते हैं कुछ ख्वाब ...
ये समुन्द्र के दो किनारे ....
जो मिलने को हैं बेताब ...
मज़ा आ गया इमरान साहब ...
वाह..बहुत ख़ूबसूरत...रचना के अहसास अपने साथ बहा ले जाते हैं...
जवाब देंहटाएंपूरे चाँद की रात अधूरी और बात पूरी...दो किनारे जो कभी नहीं मिलते...बहुत ही सुंदर रचना !!
जवाब देंहटाएंbahut khubsurat.....
जवाब देंहटाएंअनुपम भाव संयोजन ....
जवाब देंहटाएंइस अधूरी सी रात ने पलकों को भिंगो दिया..
जवाब देंहटाएंhmmmmmmm.................bahut pyaari ..........bhige se ehsaas..mithe se ehsaas........bahut hi mithaas bhri he...........
जवाब देंहटाएंकिनारे .....
जवाब देंहटाएंएक दूसरे के बिना मुकम्मल नहीं....
और जिनका मिलन भी कभी नहीं होता....!
बहुत खूब...!!
एक रोमांस...
एक रोमांच...
एक दर्द...
एक प्यार...
एक अधूरे प्रेम की मुकम्मल दास्ताँ.....!!
heart touching....
जवाब देंहटाएंशानदार रचना...भावपूर्ण।।।
जवाब देंहटाएंदो किनारों से हम
जवाब देंहटाएंएहसासों का प्रवाह - हम एक दूसरे को महसूस तो करते हैं
………….
बहुत ही गहरे एहसासों का समंदर
आप सभी लोगों का तहेदिल से शुक्रिया |
जवाब देंहटाएं