नवंबर 07, 2013

मेरी टॉप 10 लिस्ट - 4



आज एक बार फिर आप सब से रूबरू हो रहा हूँ| इस महीने मेरे ब्लॉग की चौथी वर्षगाँठ है| इस मौके पर पिछली तीन बार की तरह इस बार भी मेरी टॉप 10 लिस्ट हाज़िर हैं पुराने ब्लॉगर साथी इससे वाकिफ होंगे जो कदरन नए हैं उनके लिए पिछली लिस्ट के लिंक दे रहा हूँ:-


उन सब लोगों का तहेदिल से शुक्रगुज़ार हूँ जिन्होंने अपना कीमती वक़्त इस ब्लॉग को दिया और हौसला अफजाई कीपिछले एक साल में बहुत कुछ बदल गया है मेरे देखे अब ब्लॉगर पर लोगों कि सक्रियता लगातार घटती जा रही है ये एक विचारणीय समस्या है मेरा अपने सभी ब्लॉगर साथियों से अनुरोध है कि वो ब्लॉगर पर अपनी सक्रियता को बनाये रखे क्योंकि इस ब्लॉगर ने हम सबको अंतर्जाल पर एक पहचान दी है और एक दूसरों से मिलवाया है जिसके लिए हम सदा इसके आभारी रहेंगे  

मैं सबसे ये गुज़ारिश करता हूँ की ये सिर्फ मेरा सलाम है उन लोगों को जो बेहतरीन ब्लॉग लिख रहे हैं अन्यथा मैं कोई नहीं होता किसी का आंकलन करने वाला.......कृपया इसको बिलकुल भी अन्यथा लें   हर बार की तरह मैंने यहाँ किसी ब्लॉग को उसके रचनाकार के तजुर्बे, उम्र, उसके फॉलोवर या उसकी पोस्ट पर टिप्पणीयों या किसी अन्य वजह से नहीं,.......बल्कि सिर्फ और सिर्फ उस ब्लॉग की रचनाओ को आधार बनाया है। दूसरी बात ये लिस्ट सिर्फ मेरी व्यक्तिगत रूचि पर आधारित है, जो पिछले एक साल में मैंने पढ़े हैं और जो मुझे पसंद आये .........कृपया इसे बिलकुल भी अन्यथा लें.......हो सकता है किसी को मुझसे इत्तेफाक हो|


तो शुरू करते हैं नंबर 10  से -

ब्लॉग का नाम       - उड़ान 
लिंक                    -  http://udaari.blogspot.in/
ब्लॉग लेखक         -  उड़ता पक्षी (टीना )

ये ब्लॉग कदरन नया है मेरे लिए इसमें प्यार के कुछ रूहानी अहसासों को समेटे कुछ लाजवाब पोस्ट पढ़ने को मिली इस साल । मेरी तरफ से टीना को शुभकामनायें |

नम्बरपर हैं -

ब्लॉग का नाम    -   मेरे अनुभव
लिंक                 -  http://mhare-anubhav.blogspot.in/ 
ब्लॉग लेखक      -  पल्लवी सक्सेना 

पल्लवी जी विदेश में रहने वाली एक पूर्ण भारतीय महिला है | इस ब्लॉग पर उन्होंने समसामयिक घटनाओ को अपने नज़रिये को अपने अनुभवो के साथ साझा किया है । एक आम आदमी का दृष्टिकोण लिए एक सुन्दर ब्लॉग | 

नम्बरपर हैं -

ब्लॉग का नाम        -  स्वप्न मेरे 
लिंक                     - http://swapnmere.blogspot.in/
ब्लॉग लेखक          -  दिगंबर नासवा 

दिगंबर नासवा जी के इस ब्लॉग पर पिछले साल "माँ" विषय पर कुछ बहुत ही बेहतरीन रचनाएं पढ़ने को मिली । मैं उनके इस जज़बे को सलाम करता हूँ | 


नम्बरपर हैं -

ब्लॉग का नाम    -   Kasish – My Poetry
लिंक                 -  http://sharmakailashc.blogspot.com/
ब्लॉग लेखक      -  कैलाश शर्मा 



कैलाश जी एक जाने माने ब्लॉगर हैं पर शायद मैं ही इनके ब्लॉग तक देर में पहुँच पाया । कैलाश जी मुक्तक बहुत ही सटीक और सुन्दर लिखते हैं जिनमे उनके जीवन से प्राप्त अनुभव झलकते हैं| 

नम्बरपर हैं -

ब्लॉग का नाम        -  मेरी कलम मेरे जज़्बात 
लिंक                    -  http://shalini-anubhooti.blogspot.in/
ब्लॉग लेखक          -  शालिनी रस्तोगी 

शालिनी जी हिंदी कविता के साथ-साथ उर्दू गज़लें भी बहुत कमल कि लिखती हैं । पेशे से अध्यापक शालिनी जी के इस ब्लॉग पर शानदार ग़ज़लों के साथ ही आपको सवैया और दोहे जैसी रचनाएं भी मिल जाएँगी | 

नम्बरपर हैं

ब्लॉग का नाम       -  परवाज़....शब्दों के पंख
लिंक                     - http://meri-parwaz.blogspot.in/
ब्लॉग लेखक         -  डॉ॰ मोनिका शर्मा

डॉक्टर मोनिका जी भी विदेश में रहने वाली एक भारतीय महिला है । समसामायिक, भारतीय संस्कृति और आम जीवन से जुड़े उनके आलेख उत्कृष्ट लेखन का नमूना हैं । मेरी नज़र में पूरे ब्लॉगजगत में इतनी सटीकता और उपयुक्त शब्दों के साथ शायद ही कोई आलेख लिखता हो ।

नम्बर 4 पर हैं -

ब्लॉग का नाम       -  मेरे गीत 
लिंक                    -  http://satish-saxena.blogspot.in/
ब्लॉग लेखक         -  सतीश सक्सेना 

सतीश सक्सेना ये नाम ब्लॉगजगत का खूब पहचाना हुआ नाम है । हैरानी है मुझे खुद पर कि मैं इतने समय से कैसे इनके ब्लॉग से दूर रह पाया । इनके लिखे गीतों में सब कुछ है अहसास, व्यंग्य, कटाक्ष, भावनाएं सब कुछ । 

नम्बर 3 पर हैं -

ब्लॉग का नाम       -  मेरी भावनायें...
लिंक                     -   http://lifeteacheseverything.blogspot.in
ब्लॉग लेखक         -  रश्मि प्रभा...

रश्मि प्रभा जी के बारे में जितना भी कहा जाये उतना कम है । ब्लॉगजगत के लिए वह एक बरगद के सामान है जिसकी छत्रछाया में छोटे पौधे पनपते हैं । उनकी लेखन शैली उन्हें दूसरो से अलग खड़ा करती है । भावो का अद्भुत संयोजन, शब्दों का उन्मुक्त चयन उनके लेखन कि विशेषता हैं |

नम्बर 2 पर हैं -

ब्लॉग का नाम       -  बातें अपने दिल की 
लिंक                     -  http://kalambinbaat.blogspot.in/
ब्लॉग लेखक         -  निहार रंजन 

निहार भाई के इस ब्लॉग पर इसी साल जाना हुआ । अहसासों का समंदर सा समेटे इस ब्लॉग पर कई स्तब्ध कर देने वाली पोस्ट पढ़ने को मिली जिनकी तारीफ़ में कुछ भी कहने लायक नहीं रह पाया । निहार भाई को शुभकामनायें उत्कृष्ट लेखन के लिए |

और नम्बर 1 पर हैं -

ब्लॉग का नाम       -  Amrita Tanmay
लिंक                     -  http://amritatanmay.blogspot.in
ब्लॉग लेखक         -  अमृता तन्मय

पिछली बार की तरह इस बार भी अमृता जी नम्बर एक हैं उनके लेखन के बारे में कहने के लिए कभी मेरे पास शब्द नहीं होते । साहित्यिक कोटि कि कवियत्री हैं अमृता जी जो हमारे सौभाग्य से ब्लॉगजगत में मौजूद है उन्हें पढ़ने वाले मेरी राय से इत्तेफ़ाक़ ज़रूर रखेंगे । ईश्वर से दुआ है वो यूँ ही लिखती रहे |
------------------------------------------------------------
इनके आलावा और भी बहुत अच्छे ब्लॉग रह गए है, जिन्हें सिर्फ टॉप 10 होने के कारण यहाँ शामिल करना संभव नहीं है | उन सब से माफ़ी चाहूँगा।


और अंत में एक बार फिर कहना चाहूँगा की ये लिस्ट सिर्फ मेरी व्यक्तिगत रूचि पर आधारित है, कृपया आप सबसे अनुरोध है इसे अन्यथा लें........ये सिर्फ मेरी एक कोशिश है जिसका पास-फेल आपने ही निकालना है आपकी प्रतिक्रिया अच्छी या बुरी जैसी भी हो, ज़रूर दें| आपकी अमूल्य राय की प्रतीक्षा में

16 टिप्‍पणियां:

  1. इस सराहना के लिए आभार ..... सूची में शामिल सभी ब्लॉग्स मैं भी नियमित रूप से पढ़ती हूँ ...

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी रूचि,आपके शब्दों का सम्मानित उपहार - हर कलम की प्रेरणा बनेगी, शुक्रिया नहीं कहूँगी - स्नेहाशीष

    जवाब देंहटाएं
  3. अरे वाह बहुत ही अच्छे ब्लॉग का चयन किया है आपने, हमारे ब्लॉग को पसंद करने के लिए भी आपका आभार दोस्त :)

    जवाब देंहटाएं
  4. शुक्रिया इमरान !
    मंगलकामनाएं आपके लिए !

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुन्दर चयन...सभी चयनित ब्लॉग मेरे भी प्रिय हैं...मेरे ब्लॉग को पसंद करने के लिए शुक्रिया...

    जवाब देंहटाएं
  6. इमरान जी , आपकी सराहना व हौंसला अफजाई के लिए दिली शुक्रिया, .. आपकी पसंद के ब्लोग्स हमारी भी पसंद में शामिल हैं ... . जी, मैं आपसे शतप्रतिशत सहमत हूँ कि ब्लोग्स में सक्रियता घटती जा रही है जो निश्चित तौर पर चिंता का विषय है ...

    जवाब देंहटाएं
  7. इमरान भाई, सबसे पहले आपके ब्लॉग के चौथे सालगिरह पर बहुत बहुत बधाई. हर वर्ष जिस तरह बदस्तूर आप अपने पसंद की सूची बनाते है वो ना सिर्फ आपके ब्लॉग के प्रति समर्पण को दर्शाता है बल्कि पाठक के तौर आपकी सजगता का दर्पण भी है. ब्लॉगिंग की गतिविधियों में उतार चढ़ाव चलता रहता है. लेकिन जब तक आपके जैसे समर्पित लोग अपने प्रयासों से इसे जारी रखेंगे यह कारवां चलता रहेगा. उम्मीद करता हूँ कि ब्लॉग शिथिलता से उपजी आपकी चिंता इस आने वाले साल में शीघ्र दूर हो. बांकी सालों की तरह इस साल भी आपकी सूची बहुत अच्छी है. इनमें से कई ब्लॉगों का मैं भी नियमित पाठक हूँ. आप मेरे ब्लॉग को ध्यान से पढ़ते हैं और उस पर ह्रदय से अपनी अभिव्यक्ति देते हैं, ये मेरे लिए अतीव प्रसन्नता की बात है. इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. जज्बातों में डूबी आपकी सुन्दर रचनाओं का सतत प्रवाह हमें यूँ ही मिलता रहे. आने वाले साल के लिए शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह! यह निरंतरता प्रशंसनीय है।

    जवाब देंहटाएं
  9. आपको ब्लोगिंग के चार वर्ष मुबारक ... आपकी संवेदनशील रचनाएं हमेशा प्रभावित करती हैं ... सक्रियता भी निरंरत है आपकी जिसे देखके अच्छा लगता है ...
    आपके पसंदीदा ब्लोगेर्स में मैं भी एक हूँ ये देख के मेरा सीना भी चौड़ा हो जाता है ...

    जवाब देंहटाएं
  10. अमूल्य राय तो केवल एक ही है कि आप इस ब्लॉगजगत के एकमात्र हीरा हैं जिसकी चमक हमें भी दीप्त करती है और सतत बेहतर करने की प्रेरणा भी .. हैट्स ऑफ...हैट्स ऑफ...हैट्स ऑफ...ये सिर्फ आपके लिए है..

    जवाब देंहटाएं
  11. आप सभी मेहरबान और कद्रदान पाठकों का तहेदिल से शुक्रिया |

    जवाब देंहटाएं

  12. तुम्हारे सुझाये हुए ब्लॉग्स पर जाकर उन्हें पढूंगी...पक्का यकीन है कुछ बहुत बढ़िया पढ़ने को मिलेगा.....

    जवाब देंहटाएं
  13. ब्‍लॉगिग के चार वर्ष पूरे होने पर बहुत-बह‍ुत बधाई .... सभी ब्‍लॉग आप के नज़रिये से अच्‍छे लगे
    आभार

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत ...ही बेहतरीन प्रयास .....बधाई ...उस अथक प्रयास के लिए इमरान ....

    जवाब देंहटाएं

जो दे उसका भी भला....जो न दे उसका भी भला...